सीबीआई बनाम सीबीआई: अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की जांच पर नाखुशी जताई

श्रीवास्तव दुबई स्थित कारोबारी और कथित बिचौलिए मनोज प्रसाद का भाई है, और इस मामले के मुख्य आरोपियों में एक है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
CBI raids in three districts in West Bengal

सीबीआई( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की संलिप्तता वाले कथित भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की पड़ताल पर नाशुखी जताई और जानना चाहा कि मामले में बड़ी भूमिका वाले आरोपी आजादी से क्यों घूम रहे हैं जबकि सीबीआई ने अपने ही डीएसपी को गिरफ्तार किया है. न्यायालय ने इस बात पर नाखुशी जताई कि जांच के दौरान सोमेश्वर श्रीवास्तव का नाम सामने आया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को 2018 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई. श्रीवास्तव दुबई स्थित कारोबारी और कथित बिचौलिए मनोज प्रसाद का भाई है, और इस मामले के मुख्य आरोपियों में एक है.

सीबीआई ने मंगलवार को दाखिल किए गए आरोप पत्र में श्रीवास्तव को आरोपी नहीं बनाया है, हालांकि सीबीआई ने कहा कि कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ उनकी भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है. आरोप पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने कहा, श्रीवास्तव को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? मनोज प्रसाद एक कमजोर कड़ी लगते हैं. श्रीवास्तव आजाद क्यों घूम रहे हैं? इतनी नजरे इनायत क्यों? आपने अपने ही डीएसपी को उनके करियर पर ध्यान दिए बिना गिरफ्तार कर लिया. आपने उनकी जिंदगी और आजादी पर पाबंदी लगी दी, जबकि श्रीवास्तव अपनी जिंदगी के मजे ले रहे हैं.

विशेष सीबीआई न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने कहा, इस मामले में बड़ी भूमिका निभाते दिख रहे कुछ आरोपी आजाद क्यों घूम रहे थे, जबकि सीबीआई ने अपने ही डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने कहा कि श्रीवास्तव की भूमिका के संबंध में जांच जारी है और इस संबंध में अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता है. सीबीआई ने अस्थाना और डीएसपी देवेन्द्र कुमार को 2018 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. दोनों को मामले में आरोपी बनाने के पर्याप्त सुबूत नहीं होने के कारण इनके नाम आरोपपत्र के कॉलम 12 में लिखे गए थे. सीबीआई ने हैदराबाद के कारोबारी सतीश सना की शिकायत के आधार पर अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ 2017 के मामले में सना पर भी जांच चल रही है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी मुकर्रर की है. एजेंसी ने इस मामले के संबंध में मंगलवार को दुबई स्थित कारोबारी और कथित बिचौलिए मनोज प्रसाद के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. आरोप पत्र में अस्थाना को क्लीनचिट दी गई है. एजेंसी ने रॉ प्रमुख एस के गोयल को भी क्लीनचिट दी गई है. 2018 में गिरफ्तार किये गये सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को भी क्लीनचिट दी गई है. उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी. प्रसाद को 17 अक्टूबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें उसी साल 18 दिसंबर को जमानत मिल गई.

इससे पहले सीबीआई 60 दिनों की अनिवार्य समयसीमा के भीतर दिसंबर 2018 तक आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी थी, जिसके चलते दिल्ली की अदालत ने प्रसाद को जमानत दे दी. निचली अदालत ने 31 अक्टूबर को कुमार को जमानत दे दी, जिन्हें 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. एजेंसी ने उनके आवेदन को चुनौती नहीं देने का फैसला किया था. सीबीआई ने हैदराबाद स्थित कारोबारी सतीश सना की शिकायत पर अस्थाना को गिरफ्तार किया था. सना ने आरोप लगाया था कि मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से जुड़े एक मामले में राहत पाने अस्थाना ने उसकी मदद की थी. एजेंसी ने इस मामले में प्रसाद को दुबई से आने पर गिरफ्तार किया. सना ने आरोप लगाया था कि प्रसाद और उसके भाई सोमेश ने उसे बरी कराने की एवज में दो करोड़ रुपये लिए थे.

Source : News Nation Bureau

Delhi court Court Rakesh Asthana CBI vs CBI CBI Corruption Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment