इशरत जहां मामले में नरेन्द्र मोदी को गिरफ्तार करना चाहती थी सीबीआई: वंजारा

गुजरात के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डी जी वंजारा ने मंगलवार को एक विशेष अदालत में कहा कि इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार करना चाहती थी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
इशरत जहां मामले में नरेन्द्र मोदी को गिरफ्तार करना चाहती थी सीबीआई: वंजारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक डी जी वंजारा ने मंगलवार को एक विशेष अदालत में कहा कि इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के तत्कालीन गृह राज्यमंत्री अमित शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी।

सीबीआई अदालत में दाखिल एक रिहाई याचिका में वंजारा के वकील वी डी गज्जर ने न्यायाधीश जे के पांड्या के समक्ष दावा किया कि सीबीआई मोदी और शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी, लेकिन किस्मत से ऐसा नहीं हुआ।

वही नरेंद्र मोदी अब भारत के प्रधानमंत्री हैं और गृह राज्यमंत्री रहते अदालत के आदेश पर अपने ही राज्य से चार साल के लिए बाहर निकाले गए अमित शाह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

इस मामले में जमानत पा चुके वंजारा ने इससे पहले इसी अदालत में बयान दिया था कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह जांच अधिकारी से गोपनीय रूप से इस मामले के बारे में पूछते थे।

सीबीआई ने शाह को 2014 में पर्याप्त सबूत के अभाव में दोषमुक्त घोषित कर दिया था।

जून 2004 में, मुंबई निवासी इशरत जहां (19), उसका मित्र जावेद उर्फ प्राणेश और पाकिस्तानी मूल के जीशान जौहर और अमजद अली राणा को पूर्व आईजी वंजारा की टीम ने अहमदाबाद के बाहरी इलाके में मार गिराया था।

इशरत जहां और उसके मित्रों को तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने के मिशन पर आने वाले आतंकवादी करार दिया गया था। हालांकि बाद में सीबीआई ने अपनी जांच में निष्कर्ष निकाला था कि यह फर्जी मुठभेड़ थी।

वंजारा के वकील ने मंगलवार को दावा किया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ आरोपपत्र मनगढ़ंत हैं और पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ वाद दायर करने लायक पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

और पढ़ें: मोदी सरकार के चार साल: सीतारमण ने फिर दी सफाई, कहा-राफेल डील में नहीं हुआ कोई घोटाला, आरोप राजनीति प्रेरित

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गवाहों के पहले आरोपी होने के कारण उनकी गवाही पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

सीबीआई ने वंजारा की रिहाई की अपील का विरोध किया। एक अन्य सह आरोपी और पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एन के अमीन ने भी इसी अदालत में रिहाई याचिका दायर की जिसकी सुनवाई पिछले महीने खत्म हुई।

पिछले महीने खत्म हुई सुनवाई में पूर्व पुलिस अधीक्षक और वर्तमान में वकालत का काम कर रहे अमीन ने दावा किया कि जांच में सीबीआई का सहयोग कर रहे गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सतीश वर्मा ने सबूतों से छेड़छाड़ की थी, जिससे यह पता ना लगे कि उन्होंने अपनी बंदूक से गोली चलाई थी।

दोनों पूर्व अधिकारियों ने अदालत द्वारा दोषमुक्त साबित हो चुके एक अन्य सह आरोपी पूर्व प्रभारी पुलिस महानिदेशक पी पी पांडे के साथ समानता की मांग की थी।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 15 जून को करने का आदेश दिया है।

और पढ़ें: UP के हाथ से निकला पतंजलि का मेगा फूड पार्क, कटघरे में योगी सरकार

HIGHLIGHTS

  • सीबीआई ने शाह को 2014 में पर्याप्त सबूत के अभाव में दोषमुक्त घोषित कर दिया था
  • सीबीआई ने अपनी जांच में निष्कर्ष निकाला था कि इशरत जहां केस फर्जी मुठभेड़ थी
  • अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 15 जून को करने का आदेश दिया है

Source : IANS

Narendra Modi amit shah gujarat cbi DG Vanzara Ishrat jahan case
Advertisment
Advertisment
Advertisment