Advertisment

CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में CJI की अगुवाई में 3 जजों की बेंच करेगी सुनवाई

सीबीआई की याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अगुवाई में तीन जजों की बेंच बनी है, जिसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में CJI की अगुवाई में 3 जजों की बेंच करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

Advertisment

कोलकाता में सीबीआई और पश्चिम बंगाल की पुलिस के बीच रविवार को शुरू हुई जंग सोमवार को भी जारी है. इस बीच सीबीआई सुप्रीम कोर्ट का रूख किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई मंगलवार यानी कल होगी. इसे लेकर तीन जजों की बेंच बनाई गई है. सीबीआई की याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अगुवाई में तीन जजों की बेंच बनी है, जिसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं. 

मंगलवार को शारदा चिट फंड घोटाले से जुड़े एक मामले में कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ असहयोग करने को लेकर दायर सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी.

वहीं, कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को समन भेजा है. पुलिस ने उनपर केस को गुमराह करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

इधर ममता बनर्जी का धरना जारी है. उन्होंने कहा कि वे जान दे देंगी, लेकिन किसी तरह का समझौता नहीं करेंगी. ममता ने कहा कि जब आपने (मोदी सरकार) टीएमसी कार्यकर्ताओं को छुआ तो हमने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब आपने कोलकाता पुलिस कमिश्नर की कुर्सी का अपमान किया, तब मुझे गुस्सा आया.

बता दें कि रविवार को शारदा चिट फंड मामले में सीबीआई की टीम कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने बिना वारंट पहुंची थी. तब पुलिस ने सीबीआई के पांच अफसर को हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. सीबीआई की इस कार्रवाई को ममता बनर्जी असंवैधानिक बताते हुए धरने पर बैठ गई.

Supreme Court Mamata Banerjee cbi justice Sanjiv Khanna Saradha Chit Fund Scam Justice Deepak Gupta Chief Justice Ranjan gogoi CBI Vs Mamata Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar
Advertisment
Advertisment