सीबीएसई ने सभी स्कूलों के लिए संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी लगाने और वहां काम कर रहे स्टाफ के सिक्योरिटी ऑडिट कराने का निर्देश जारी किया है। बता दें कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र के मर्डर के बाद सीबीएसई ने सभी संबंद्ध स्कूलों के लिए ये निर्देश जारी किया है।
12 सितंबर को सीबीएसई के उप सचिव जयप्रकाश चतुर्वेदी ने सभी सीबीएसई स्कूलों को ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी लगाएं और सुनिश्चित करें कि वो हमेशा चालू हालत में हो।
साथ ही ये भी कहा गया है कि सभी सीबीएसई स्कूल स्थानीय पुलिस से दो महीने के अंदर वहां काम कर रहे सभी स्टाफ़ का सिक्योरिटी ऑडिट करायें और रिपोर्ट सीबीएसई वेबसाईट www.cbse.nic.in पर अपलोड करें।
टीचर के अलावा स्कूल में काम करने वाले स्टाफ, बस ड्राइवर, कंडक्टर, माली, चपरासी, सपोर्टिंग स्टाफ सबका सिक्योरिटी ऑडिट के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक परिक्षण (साइकोमेट्रिक टेस्ट) भी कराएं।
सीबीएसई ने स्कूलों से दो महीने के भीतर रिपोर्ट देकर यह बताने को कहा है कि इन निर्देशों का कितना अनुपालन हुआ है।
Source : News Nation Bureau