सीबीएसई ने पंजाब में 2 अप्रैल को होने वाली कक्षा 10वीं औऱ 12वीं की परीक्षा को भारत बंद के चलते स्थगित कर दिया है। इस पेपर को बाद में री शेड्यूूल किया जाएगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से SC/ST एक्ट 1989 पर दिए गए फैसले के विरोध में 2 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आह्वाहन किया है।
राज्य के कुछ हिस्सों में संभावित आंदोलन और बाधाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने सोमवार को राज्य भर में सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
भारत बंद के चलते पंजाब में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
बता दें कि दलित संगठनों ने सोमवार को पूरे भारत में 'बंद' का आह्वान किया है जिसके बाद पंजाब सरकार ने ट्रांसपोर्ट और मोबाइल इंटरनेट जैसी सुविधाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: SC/ST Act: भारत बंद से डरी सरकार दाखिल करेगी रिव्यू पीटिशन, पंजाब में बोर्ड पेपर कैंसिल
Source : News Nation Bureau