केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि की सीबीएसई ने इस साल होने वाली 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है। 10 वीं और 12 वीं के कुछ विषयों की परीक्षा में बदलाव किए गए हैं। यहां पढ़िए नए टाइम टेबल में क्या बदलाव हुए हैं।
10 वीं की परीक्षा की तारीखों में बदलाव
1.सीबीएसई के जारी नए टाइम टेबल के मुताबिक क्लास 10 के तमिल विषय की परीक्षा अब 10 मार्च की जगह 18 मार्च को होगी
2.10 मार्च को होने वाले गुरुंग परीक्षा अब 23 मार्च को होगी
3.10 वीं क्लास की ही नेशनल केडेट विषय की परीक्षा अब 23 मार्च को होगी जो पहले 15 मार्च को होनी थी।
12 वीं की परक्षी के टाइम टेबल में बदलाव
1.12 वीं के थियेटर और तंखुल विषय की परीक्षा अब 20 अप्रैल को होगी जो पहले 10 अप्रैल को होनी थी।
2.फिजिकल एजुकेश की परीक्षा अब 10 की बजाए 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
3.12 वीं के समाजशास्त्र की परीक्षा अब 20 अप्रैल को होगी जो पहले 12 अप्रैल को होनी थी।
गौरतलब है कि सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 9 मार्च से होगी। इस साल 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 15 लाख बच्चे शामिल होंगे जिसमें 6 लाख के करीब लड़किया और 8 लाख लड़के शामिल होंगे।
Source : News Nation Bureau