जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने वाले बजट को लेकर मोदी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट संसदीय मामलों की समिति (CCPA) के साथ बैठक करेगी जिसमें साल 2017 के बजट की रूप रेखा तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि पहले बजट सत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह में होता था लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने बजट सत्र जल्दी कराने का फैसला किया है। इसी वजह से जनवरी के अंतिम सप्ताह में बजट सत्र होने की संभावना है। 1 फरवरी से बजट सत्र की शुरूआत हो सकती है।
बजट के माध्यम से ही सरकार अपनी योजना में होने वाले अनुमानित खर्च का लेखा जोखा देश के सामने रखती है।
1 अप्रैल से पूरे देश में नए वित्तीय साल की शुरूआत होती है इसलिए सरकार चाहती है कि बजट में जो भी योजनाएं हो सरकार उसे इसी वित्तीय साल में आसानी से शुरू कर सके। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
Source : News Nation Bureau