तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के सभी जवानों के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लाए गए. यहां पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को बिपिन रावत व उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर पालम हवाई अड्डे से कामराज मार्ग स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 से 12:30 बजे तक आम नागरिक रावत को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसके बाद डेढ बजे तक सेना के अफसर उनको श्रद्धांजलि देंगे. 2 बजे दिल्ली कैंट बराड़ चौक पर उनके शवों को ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- राहत: तलाश लिया गया Omicron Virus का तोड़! अब वैक्सीन की तैयारी
आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को मारे गए सभी 13 लोगों के पार्थिव शरीर पहले कोयंबटूर के समीप सुलुर वायु सेना स्टेशन पर लाए गए. जिनको बाद में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लाया गया. इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य सैन्यकर्मी हैं. सुलुर वायु सेना स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़कों पर लोगों का जमावड़ा देखा गया और उन्होंने पार्थिव शरीरों को ले जा रही एंबुलेंस पर पुष्पांजलि अर्पित की. इनके शव पहले वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में रखे गए थे जहां तमिलनाडु की राज्यपाल और पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने इन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह खबर भी पढ़ें- मुलायम सिंह को अपने खेत से मिला बेशकीमती हीरा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और तीन अन्य के शवों की पहचान कर ली गई है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अन्य तीन शव की पहचान ब्रिगेडियर एलएस. लिडर और दो पायलट के रूप में की गई है. ये पांच लोग उन 13 लोगों में शामिल हैं, जिनकी तमिलनाडु में बुधवार को एम-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. सूत्रों ने कहा कि अन्य शवों को डीएनए परीक्षण के लिए कोयंबटूर भेजा जा रहा है.
Source : News Nation Bureau