CDS रावत का चीन को कड़ा संदेश, कोई भी ताकत भारतीय जवानों को रोक नहीं सकती

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय जवान अपने निश्‍चय पर अटल हैं. ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में केवल भारतीय जवान ही अपनी ड्यूटी से परे जाकर सीमाओं की सुरक्षा का साहस रखते हैं. 

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Chief of Defence Staff General Bipin Rawat

CDS रावत का चीन को कड़ा संदेश( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अपने नए कार्यालय का एक साल पूरा होने पर अरुणाचल प्रदेश और असम में चीन की सीमा के पास भारतीय सैन्य ठिकानों का दौरा किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारतीय सशस्‍त्र बलों को अपने कर्तव्‍य का पालन करने से नहीं रोक सकती है. सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय जवान अपने निश्‍चय पर अटल हैं. ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में केवल भारतीय जवान ही अपनी ड्यूटी से परे जाकर सीमाओं की सुरक्षा का साहस रखते हैं. 

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव को वैक्सीन पर नहीं भरोसा, BJP बोली- साइंटिस्ट, डॉक्टर्स का अपमान, माफी मांगो

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बीते दिनों इशारों में चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि चीन ने कोरोना के बीच एलएसी के उत्तर-पूर्वी बॉर्डर पर यथास्थिति बदलने की कोशिश की, लेकिन हमारे बहादुर जवान अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. 

Source : News Nation Bureau

China border in Arunachal Pradesh CDS bipin rawat बिपिन रावत CDS General Bipin Rawat सीडीएस बिपिन रावत जनरल बिपिन रावत Chief of Defence Staff General Bipin Rawat military bases China border in Assam
Advertisment
Advertisment
Advertisment