कोरोना संकट को देखते हुए डिफेंस स्टाफ के चीफ जनरल बिपिन रावत ने अगले एक साल तक अपनी सैलरी से 50 हजार रुपए पीएम केयर फंड में देना शुरू किया है. दरअसल इस सिलसिले में बिपिन रावत ने प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने अगले एक साल तक अपनी सैलरी से 50 हजार रुपए काटने को कहा था और उस राशि को पीएम केयर फंड में ट्रांसफर करने की बात कही थी.
चिट्ठी लिखे जाने के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सैलरी से पहली बार पैसे अप्रैल महीने में काटे गए. इससे पहले बिपिन रावत समेत सभी डिफेंस सर्विस पर्सनल ने भी पीएम केयर फंड में पैसे जमा कराए थे.
बता दें, देश में कोरोना संकट के चलते दहशत का माहौल है जो लगातार बना हुआ है. पिछले 2 महीनों से लॉकडाउन लागू है लेकिन इसके बावजूद कोरोना की संख्या में कोई कमी आती दिखाई नहीं दे रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं.
वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 147 मौत के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 31 हजार 868 पहुंच गया है जबकि 3867 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 54 हजार 440 लोग ठीक भी हो चुके हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘करीब 41.28 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं’ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं
Source : News Nation Bureau