CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे का कारण आया सामने, वायु सेना ने किया खुलासा

आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे ( CDS Bipin Rawat's helicopter crash case ) का शिकार हुए देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) जनरल बिपिन रावत ( CDS General Bipin Rawat ) समेत 14 लोगों के मामले की जांच में फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर का विश्लेषण पूरा हो गया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
CDS Bipin Rawat

आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे ( CDS Bipin Rawat's helicopter crash cas( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे ( CDS Bipin Rawat's helicopter crash case ) का शिकार हुए देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) जनरल बिपिन रावत ( CDS General Bipin Rawat ) समेत 14 लोगों के मामले की जांच में फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर का विश्लेषण पूरा हो गया है. दरअसल, तीनों सेवाओं की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने अपनी प्रारंभिक जांच में इन रिकॉर्डिंग का विश्लेषण किया है. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने हादसे का कारण को मैकेनिकल समस्या, नुकसान अथवा लापरवाही बताया है. यह जानकारी आज यानी शुक्रवार को भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.

वायु सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर में ​सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य 14 अफसर सवार थे, वह मौसम में आए अचानक बदलाव और आकाश में अचानक बादल छा जाने की वजह से हादसे का शिकार हुआ था. वायु सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर बादलों में चले जाने की वजह से पायलट रास्ते को लेकर भ्रमित हो गया था. जांच के दौरान सामने आए तथ्यों में खुलासा हुआ है कि इस मामले को लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने कुछ सिफारिशों भी की हैं जिनकी फिलहाल समीक्षा की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

bipin rawat news CDS Bipin Rawat death CDS General Bipin Rawat CDS General Bipin Rawat Accident CDS Bipin Rawat Last Rites CDS Bipin Rawat Funeral Bipin Rawat Helicopter Crash cds bipin rawat helicopter crashes reaction on bipin rawat death bipin rawat de
Advertisment
Advertisment
Advertisment