केंद्र सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रह्मण्यम का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है। बता दें कि अरविंद सुब्रह्मण्यम का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होने वाला था।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, 'सुब्रह्मण्यम अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अतिरिक्त एक साल इस पद पर बने रहेंगे।'
अरविंद सुब्रह्मण्यम ने कार्यकाल बढ़ाए जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'नई चुनौती पाकर काफी ख़ुश हूं। केंद्र सरकार कई मोर्चों पर काम कर रही है।'
आगे उन्होंने कहा, 'हमें ग्रोथ, इंवेस्टमेंट और एक्सपोर्ट जैसे कई क्षेत्रों को पुनर्जीवित करना होगा। जैसा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि आने वाले दिनों में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का असर दिखने लगेगा।'
आगे उन्होंने चुनौतियों की बात स्वीकार करते हुए कहा, 'हां कुछ संक्रमणकालीन मुद्दे हैं जिसपर हमलोग काम कर रहे हैं। देखना होगा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था इन चुनौतियों का किस प्रकार सामना कर पाती है।'
शब्बीर शाह ने कुबूल किया पाकिस्तानी कनेक्शन, हाफिज सईद से होती थी फोन पर बात
उनका कार्यकाल 16 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले खबर थी कि सीईए ने सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
अधिकारियों ने इससे पहले स्पष्टीकरण दिया था कि वह पद पर बने रहेंगे, क्योंकि सरकार उनके सेवा विस्तार पर विचार कर रही है।
सुब्रह्मण्यम को तीन वर्ष के लिए 16 अक्टूबर, 2014 को सीईए नियुक्त किया गया था।
वित्तमंत्री अरुण जेटली के मुख्य सलाहकार के रूप में सुब्रह्मण्यम प्रमुख सुधारवादी नीतियों के लिए सुझाव देते हैं।
विकास हमारा एकमात्र लक्ष्य, 2022 तक अपने घर का सपना होगा साकार- पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau