जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, नौशेरा सेक्टर में दागे मोर्टार

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, नौशेरा सेक्टर में दागे मोर्टार

नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन

Advertisment

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन किया है। जानकारी मिली है कि सुबह साढ़ें छह बजे से ही पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमापार से गोलाबारी की जा रही है। 

इस दौरान नौशेरा सैक्टर में कई जगह मोर्टार भी दागे गए हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकी अभी भी डीपीएस स्कूल में घुस हुए हैं और फायरिंग कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने स्कूल को चारों ओर से घेरा हुआ है। पांथा चौक के आसपास राम मुंशी बाग से सेमपोरा तक धारा 144 लगा दी गई है।

और पढ़ेंः श्रीनगर के पंथा चौक पर DPS स्कूल में छिपे आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी

पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में पुंछ के खारी कारमारा इलाके में नियंत्रण रेखा पर बैट ऑपरेशन किया था, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे। इंटेलिजेंस के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने इस बैट ऑपरेशन में विशेष सर्विस कमांडो का भी इस्तेमाल किया था।

Source : News Nation Bureau

pakistan Pakistan Army Ceasefire Violation naushera sector
Advertisment
Advertisment
Advertisment