जम्मू-कश्मीर के अरनिया में लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से सटे अरनिया सेक्टर में शनिवार को पूरी रात गोलीबारी की।
पाकिस्तान की तरफ से की गई इस फायरिंग में 1 नागरिक की मौत हो गई है, वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कश्मीर पर बयानबाजी के बाद भारत ने मुस्लिम देशों के संगठन OIC को चेताया
शनिवार रात 9.30 बजे से शुरू हुई फायरिंग रविवार सुबह रुकी। सीजफायर में पाकिस्तान ने मोर्टार का इस्तेमाल किया जो रिहायशी इलाकों में आकर गिरा। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को भी संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।
भारत युद्ध के रास्ते पर नहीं, लेकिन सेना किसी भी हालात से निपटने को तैयार: सीतारमण
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के अरनिया में लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की है
- पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से सटे अरनिया सेक्टर में शनिवार को पूरी रात गोलीबारी की
- पाकिस्तान की गोलीबारी में घायलों की संख्या बढ़कर 6 हो चुकी है
Source : News Nation Bureau