जम्मू-कश्मीर में सीमापार से लगातार गोलाबारी जारी, जवाबी कार्रवाई में 2-3 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर

पाकिस्तान की तरफ से लगातार 20 घंटे से जारी गोलाबारी में 11 लोग घायल हुए हैं और कई मकानों को नुकसान भी पहुंचा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में सीमापार से लगातार गोलाबारी जारी, जवाबी कार्रवाई में 2-3 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर
Advertisment

पाकिस्तान की तरफ से लगातार 20 घंटे से जारी गोलाबारी में 11 लोग घायल हुए हैं और कई मकानों को नुकसान भी पहुंचा है। वहीं भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर, रजौरी और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है। 

मंगलवार को आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलाबारी की जिसमें एक महिला और बच्चे समेत करीब छह लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन लगातार जारी गोलाबारी में अब तक 11 लोगों के घायल होने की खबर है। 

ये भी पढ़ें: ISPR ने कहा- भारत का दावा गलत, BSF ने नहीं मारे पाक के जवान

48 घंटों के अंदर पाकिस्तान ने तीसरी बार सीज फायर का उल्लंघन किया है। इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान के तरफ से दो बार सीज फायर का उल्लंघन किया गया था।

शुक्रवार की रात को भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाया था और मोर्टार के गोले दागे थे। जिसके बाद बीएसएफ ने मोर्चा संभाला था।

इस जवाबी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने सात पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराए थे।

Source : News Nation Bureau

Ceasefire Violation rs pura sector
Advertisment
Advertisment
Advertisment