चीफ इलेक्शन कमिश्नर अचल कुमार ज्योति ने सोमवार को बताया कि आखिर गुजरात चुनाव की घोषणा में वक्त क्यों लग रहा है। उन्होंने हिमाचल और गुजरात दोनों जगहों के चुनाव को अलग-अलग करने पर अपना पक्ष रखा।
अचल कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक दलों ने नवंबर के मध्य में ही चुनाव पूरे कराए जाने की मांग की थी, क्योंकि यहां तीन जिलों में सर्दियों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
ज्योति ने कहा कि आयोग दोनों राज्यों के चुनावों को इस तरह से करवाने का सोच रहा है ताकि एक चुनाव का दूसरे राज्य के चुनाव पर कोई असर न पड़े। इसलिए रिजल्ट की तारीख दोनों राज्यों के लिए एक रखी गई है।
और पढ़ें: मनीष तिवारी बोले- नरेंद्र पटेल रिश्वतखोरी मामले की जांच SC का जज करे
चुनाव की देरी को लेकर कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट
गुजरात में चुनाव तारीखों के घोषणा में देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर चुनाव तारीखों में देरी कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि ऐसा इसलिए ताकि अन्य घोषणाएं करने का इन्हें मौका मिल सके।
और पढ़ें: राहुल का मोदी पर हमला, 'गुड्स एंड सिंपल टैक्स' नहीं, यह 'गब्बर सिंह टैक्स' है
Source : News Nation Bureau