कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अरविंदर सिंह लवली, ज्योति मणि, कृष्णा गौड़ा मौजूद रहे. कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में वोटर लिस्ट तैयार करने पर चर्चा हुई. दो-दिन राज्यों की वोटर लिस्ट आनी बाकी है. इसमें करीब तीन हफ्ते और लगेंगे. इसके बाद cec पूरी वोटर लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष को भेजेगी. लगभग 1500 वोटर हैं.
वोटरों का डिजिटल आई कार्ड तैयार करने का प्रस्ताव है. हालांकि चुनाव डिजिटली/ऑनलाइन नहीं होगा. अध्यक्ष और वर्किंग कमेटी के 12 सदस्यों का चुनाव अगर होता है तो इसकी तारीख सीडब्ल्यूसी तय करेगी. फरवरी से पहले चुनाव की संभावना नहीं.
Source : News Nation Bureau