कानपुर: BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने समारोह में की हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया केस

फंक्शन या किसी भी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग के कई मामले सामने आते है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मैनपुरी में BJP जिलाध्यक्ष पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

हवाई फायरिंग का मामला (प्रतीकातमक तस्वीर)

Advertisment

फंक्शन या किसी भी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग के कई मामले सामने आते है. इस दौरान कई हादसे भी सामने आ चुके है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें बीजेपी के यूथ विंग के अध्यक्ष समारोह में हवा में गोलियां चलाते हुए नजर आये. फंक्शन के दौरान BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हवा में फायरिंग कर रहे है और गानों की तेज़ आवाज़ सुनी जा सकती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, नौबस्ता पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गयी है और इस मामले की जांच जारी है.

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में आठ वर्षीय बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. साथ ही आरोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया. पिछले साल सितंबर में बीजेपी नेता राहुल राजपूत अपने जन्मदिन पर हवा में फायरिंग करते हुए नज़र आये थे. वायरल वीडियो में हाथ में बंदूक पकड़े नेता हवा में एक के बाद एक फायरिंग करते हुए नज़र आये. नियमों के अनुसार लाइसेंसी रिवाल्वर का सरेआम इस्तेमाल करना गलत है. हवाई फायरिंग के दौरान हुई हादसों की कई खबरें सामने आ चुकी हैं.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh celebratory firing byjm president
Advertisment
Advertisment
Advertisment