Advertisment

निर्भया फंड के प्रति संवेदनशील नहीं केंद्र और राज्य सरकारें, आरटीआई में खुलासा

केंद्र सरकार ने केंद्रीय विक्टिम मुआवजा योजना (निर्भया फंड) तो बना दिया, लेकिन इसकी बदहाल स्थिति बनी हुई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
निर्भया मामला: अदालत ने मामले को अन्य न्यायाधीश के पास स्थानांतरित किया

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

केंद्र सरकार ने केंद्रीय विक्टिम मुआवजा योजना (निर्भया फंड) तो बना दिया, लेकिन इसकी बदहाल स्थिति बनी हुई है।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आईटीआई के तहत दी गई सूचना से यह स्पष्ट हो जाता है कि केंद्र तथा राज्य सरकारें निर्भया फंड के प्रति तनिक भी संवेदनशील नहीं हैं।

दरअसल लखनऊ की आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने मंत्रालय से केंद्रीय विक्टिम मुआवजा योजना (निर्भया फंड) के सम्बन्ध में जानकारी मांगी थी कि किन राज्यों ने इस योजना के तहत शासनादेश पारित किए हैं, किन राज्यों ने इस योजना के अधीन केंद्र सरकार से वित्तीय अनुदान मांगे तथा किन राज्यों ने इस फंड के उपयोग के सम्बन्ध में केंद्र सरकार को उपभोग प्रमाणपत्र प्रेषित किया है।

इसे भी पढ़ें: IDFC बैंक और कैपिटल फर्स्ट का होगा विलय, 1 अप्रैल 2018 से होंगे एक

इस मामले में उपसचिव कृष्ण कुमार द्वारा भेजी गई सूचना दिनांक 10 जनवरी 2018 के अनुसार न तो उनके पास किसी राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश की प्रति है, न किसी राज्य सरकार ने वित्तीय अनुदान मांगा है और न ही किसी राज्य ने फंड के उपयोग के सम्बन्ध में उपभोग प्रमाणपत्र प्रेषित किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में हर तीन माह में केंद्रीय संयुक्त सचिव (गृह मंत्रालय) की अध्यक्षता में हर तीन माह में होने वाली मीटिंग भी आज तक नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत को फिर दी परमाणु हमले की धमकी

Source : IANS

modi govt State Govt. Nirbhaya funds
Advertisment
Advertisment
Advertisment