Advertisment

केंद्र ने खेतान मामले में उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

उच्च न्यायालय ने इस आधार पर फैसला सुनाया था कि 2016 के काला धन कानून को इससे पहले के मामलों में लागू करना पूर्वाग्रह होगा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
केंद्र ने खेतान मामले में उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

File Pic (गौतम खेतान)

Advertisment

केंद्र सरकार ने अधिवक्ता गौतम खेनान के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी है. उच्च न्यायालय ने इस आधार पर फैसला सुनाया था कि 2016 के काला धन कानून को इससे पहले के मामलों में लागू करना पूर्वाग्रह होगा. खेतान वीवीआईपी हैलीकॉप्टर सौदा घोटाले में आरोपी है. अदालत मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगी.

वकील गौतम खेतान अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी हैं, जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने खेतान को दो दिन की रिमांड पर लिया था. इसके बाद ईडी ने खेतान के खिलाफ आयकर विभाग ने कालेधन का मामला दर्ज किया था. उसके आधार पर ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया था. खेतान पर आरोप था कि वह गैर-कानूनी तरीके से विदेशी खाते ऑपरेट कर रहा था.

HIGHLIGHTS

  • वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी है खेतान
  • मनी लांड्रिग का केस भी दर्ज है खेतान पर
  • पेशे से वकी है गौतम खेतान

Source : News Nation Bureau

Supreme Court High Court central government vvip chopper scam Gautam Khetan Augusta Westland Chopper Deal Supreme Court will hearing on Tuesday
Advertisment
Advertisment