Advertisment

SC/ST के संपन्न तबके को आरक्षण से बाहर नहीं किया जा सकता: केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

केन्द्र ने एसटी/ओबीसी के संपन्न तबके (क्रीमी लेयर) को आरक्षण से वंचित करने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि यह पूरा समुदाय ही 'पिछड़ा' है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
SC/ST के संपन्न तबके को आरक्षण से बाहर नहीं किया जा सकता: केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट में अनुसूचित जाति और जनजातियों के संपन्न तबके (क्रीमी लेयर) को आरक्षण से बाहर करने की याचिका पर बुधवार को केंद्र ने अपना जवाब दिया। केन्द्र ने एसटी/ओबीसी के संपन्न तबके (क्रीमी लेयर) को आरक्षण से वंचित करने की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि यह पूरा समुदाय ही 'पिछड़ा' है।

Advertisment

केन्द्र की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी.एस. नरसिम्हा ने सर्वोच्च न्यायालय में यह तर्क दिया।

बता दें कि गैर सरकारी संगठन समता आन्दोलन समिति की ओर से दायर याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की पीठ कर रही है।

नरसिम्हा ने कहा, 'अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए क्रीमी लेयर का सिद्धांत लागू नहीं हो सकता।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि समूची अनुसूचित जाति और जनजाति इतनी अधिक पिछड़ी हुई हैं कि अन्य पिछड़े वर्गो के मामले में लागू होने वाला संपन्न वर्ग का सिद्धांत इन पर लागू ही नहीं किया जा सकता है।'

यह भी पढ़ें: SC/ST आयोग के प्रतिनिधिमंडल सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार के लिए राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

एनजीओ की ओर से पेश हुए अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि संपन्न तबके को आरक्षण के लाभ से बाहर करने का सिद्धांत लागू नहीं होने की वजह से आरक्षण का लाभ पाने के हकदार लोग इससे वंचित हो रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों की ओर से ही उठाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 4 हफ्ते के भीतर हलउनामा दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने जनहित याचिका के निपटारे के लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह में सूचीबद्ध कर दिया है। 

एनजीओ की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि अनुसूचित जाति और जनजातियों को मिलने वाला आरक्षण और दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ इन समुदायों में संपन्न तबके की वजह से जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है।

Advertisment

याचिका में दावा किया गया है कि क्रीमीलेयर तबका आरक्षण और सरकारी योजनाओं से मिलने वाले अधिकांश लाभ पर कब्जा कर लेता है और इन समुदायों के 95 फीसदी लोग लाभ से वंचित रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार बेचेगी एयर इंडिया की 76% हिस्सेदारी, ममता ने जताया विरोध

Source : News Nation Bureau

creamy layer in sc SC ST reservation PIL reservation
Advertisment
Advertisment