ओडिशा के भद्रक में सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आने के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।
प्रशासन ने एहतियातन इन इलाकों में कल शाम 6 बजे तक के धारा 144 लगा दिया है। इसके साथ ही किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय बलों को भद्रक रवाना कर दिया गया है। इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर चुके हैं।
भद्रक में कल सुबह 8 बजे तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस की 35 प्लाटून को तैनात किया गया है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
Central forces rushed to Odisha's Bhadrak due to protests over derogatory Facebook post against Lord Ram; Sec 144 imposed till 6 am tomorrow
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
शुक्रवार की रात को प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया था। धार्मिक मामले में विवाद के बाद लोगों की भीड़ ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। बजरंग दल कार्यकर्ता अजीत कुमार पदिहारी ने फेसबुक पर भगवान राम और सीता की कोई फोटो पोस्ट की थी।
कथित तौर से उस फोटो पर दूसरे समुदाय के लोगों ने अभद्र टिप्पणियां की। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
और पढ़ें: झारखंड में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिन्दू लड़की से कथित अफेयर बना वजह
भगत सेना राम नवमी समिति ने इसके लिए पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। उसमें तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भद्रक में कल सुबह तक कफ्र्यू जारी रहेगा और हालात को देखते हुये यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
वहीं हिंसा फैलने से रोकने के लिये एहतियाती उपाय के तौर पर आज सुबह से धामनगर और बासुदेवपुर में भी निषेधाज्ञा लगा दी गयी है।
गृह सचिव असित त्रिपाठी और पुलिस महानिदेशक के बी सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी हालात पर निगरानी और शहर में शांति और सामान्य स्थिति की बहाली के लिये कैंप कर रहे हैं।
डीजीपी ने कहा कि कड़ी नजर रखी जा रही है और शहर में हिंसा की कुछ घटनाओं के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। दो वर्गों में संघर्ष और किसी की जान जाने जैसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सौहार्द्र बनाये रखने के लिये पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है और किसी भी गड़बड़ी की आशंका को रोकने तथा शांति बहाली के लिये पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रसाद हरिचंदन समेत कई नेताओं ने लोगों से शांति की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
- HIGHLIGHTS
- ओडिशा के भद्रक में सांप्रदायिक तनाव के बाद कल शाम तक धारा 144 लागू
- आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय बलों को भद्रक रवाना कर दिया गया है
Source : News State Buraeu