कोविड-19 : केंद्र ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को वेंटिलेटर बनाने को कहा

कोविड-19 के रोगियों के इलाज में किसी भी तरह की कमी से निपटने के लिए केंद्र ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को वेंटिलेटरों का निर्माण करने के लिए कहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि ये कंपनियां वेंटिलेटर बनाने की दिशा म

author-image
Yogendra Mishra
New Update
ventiler

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोविड-19 के रोगियों के इलाज में किसी भी तरह की कमी से निपटने के लिए केंद्र ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को वेंटिलेटरों का निर्माण करने के लिए कहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि ये कंपनियां वेंटिलेटर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के कराची में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों के लिए ये खास इंतजाम

सरकार ने पहले कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों जैसे मारुति और महिंद्रा से वेंटिलेटर के निर्माण की संभावना पर काम करने को कहा था. वर्तमान में महिंद्रा समूह के इंजीनियर वेंटिलेटर के प्रोटोटाइप के निर्माण पर काम कर रहे हैं, जबकि मारुति सुजुकी इंडिया ने वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एगवा हेल्थकेयर के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है.

अमेरिका में फोर्ड मोटर और जीएम जैसी कंपनियों को जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माण में लगाया गया है. इसके अलावा, मंत्रालय ने ट्वीट किया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को स्थानीय निमार्ताओं के साथ मिलकर अगले दो महीनों में 30,000 वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- जिस चीन पर कोरोना फैलाने का शक अब उसी ने किया दवा बनाने का दावा

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए 14,000 से अधिक वेंटिलेटर मौजूद हैं. इसके अलावा अब एगवा हेल्थकेयर, नोएडा को एक महीने में 10,000 वेंटिलेटर बनाने का आदेश दिया गया है. एगवा से अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

automobile Corona Virus Lockdown corona virus test Kit
Advertisment
Advertisment
Advertisment