Advertisment

केंद्र सरकार ने ट्विटर से कहा- ब्लॉक करें पाकिस्तान लिंक वाले 1178 अकाउंट्स

सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब कुछ दिनों पहले ही सरकार ने उसे 250 अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था. इन अकाउंट के जरिए गलत सूचना फैलाने के साथ ही 'किसान नरसंहार' जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था. ट्विटर को ताजा नोटिस पिछले हफ्ते गुरुवार को दिया गया था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
पुलिस नेTwitter इंडिया के MD को कानूनी नोटिस भेजा

ट्विटर( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

केंद्र सरकार ने ट्विटर से किसानों के विरोध प्रदर्शनों के बारे में गलत सूचना और भड़काऊ सामग्री फैलाने वाले 1178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट को हटाने के लिए कहा है. ट्विटर ने अभी तक पूरी तरह से आदेशों का पालन नहीं किया है. यह जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है. सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब कुछ दिनों पहले ही सरकार ने उसे 250 अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था. इन अकाउंट के जरिए गलत सूचना फैलाने के साथ ही 'किसान नरसंहार' जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था. ट्विटर को ताजा नोटिस पिछले हफ्ते गुरुवार को दिया गया था.

यह भी पढ़ें : UN के पूर्व अधिकारी मोहिंदर गुलाटी ने ग्रेटा थनबर्ग को पत्र लिखकर दी ये नसीहत

गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के बाद आईटी मंत्रालय द्वारा यह मांग की गई है. नई सूची में खालिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने वाले और पाकिस्तान लिंक वाले अकाउंट शामिल हैं. कुछ स्वचालित चैटबॉट हैं जिनका उपयोग किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान गलत सूचना को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. इन अकाउंट को ब्लॉक करने का निर्देश इस आधार पर दिया गया है कि वे देश में चल रहे किसानों के विरोध के बीच लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'किसानों के विरोध' पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करके 'भारतीय कानून का उल्लंघन' करने के लिए आईटी मंत्रालय के रडार पर है.

यह भी पढ़ें : MSP पर पीएम नरेंद्र मोदी के खाली बयानों से किसानों को नहीं होगा लाभ, क्योंकि...

बता दें कि पिछले 2 हफ्तों में यह दूसरी बाद भारतीय सरकार ने यह कदम उठाया है. 31 जनवरी को भी भारत के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने 257 खातों की एक सूची भेजी थी, जिसे गृह मंत्रालय ने विरोध प्रदर्शनों के लिए नरसंहार की प्रवृत्ति के लिए सूचीबद्ध किया था. इन अकाउंट्स को ट्विटर ने ब्लॉक किया था, लेकिन कुछ घंटे बाद उन्हें अनब्लॉक भी कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

farmers-protest pakistan twitter ट्विटर Centre Govt
Advertisment
Advertisment
Advertisment