केंद्र का फैसला- रक्षा मंत्रालय में अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ‘अग्निवीरों’ के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10 प्रतिशत को आरक्षित करने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rajnath

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश के कई राज्यों में अग्निवीर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस विरोध के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ‘अग्निवीरों’ के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10 प्रतिशत को आरक्षित करने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है. भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों में यह आरक्षण लागू होगा, जो भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा. 

यह भी पढ़ें : SEBI ने इस कंपनी पर ठोका 1 करोड़ का जुर्माना, शेयरों में हेराफेरी का मामला

नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को ऐलान किया है कि सरकार रक्षा मंत्रालय में 10 प्रतिशत नौकरियों को अग्निपथ के लिए आरक्षित करेगी. यह घोषणा भारत के कई हिस्सों में उम्मीदवारों द्वारा इस योजना को लेकर चार दिनों तक व्यापक विरोध और आंदोलन के बाद आई है. रक्षा मंत्रालय के कार्यालय ने भी स्पष्ट किया है कि इन प्रावधानों को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut ने Agneepath Scheme का विरोध करने वालों को लगाई लताड़

मंत्रालय के कार्यालय ने ट्वीट किया, इन प्रावधानों को लागू करने के लिए प्रासंगिक भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने संबंधित भर्ती नियमों में इसी तरह के संशोधन करने की सलाह दी जाएगी. आवश्यक आयु में छूट का प्रावधान भी किया जाएगा.

reservation indian defence minister rajnath singh Agniveers Agneepath Scheme Agneepath Bharti Yojana ministry of defence Raksha Manyralaya Defence Minister of india Raksha Mantri Rajnath Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment