Advertisment

सरकारी ऑफिस हुए 31 मई तक ‘वर्क फ्रॉम होम’, जानिए किन कर्मचारियों को छूट मिली

डीओपीटी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि 31 मई तक नियमानुसार 'वर्क फ्रॉम होम' के जरिए टेलीफोन की मदद से जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
North Block

सरकारी ऑफिस हुए 31 मई तक ‘वर्क फ्रॉम होम’( Photo Credit : @Wikipedia)

Advertisment

देश को कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने अपने सभी ऑफिसों के लिए ड्यूटी का नया रोस्टर जारी कर दिया है. डीओपीटी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि 31 मई तक नियमानुसार 'वर्क फ्रॉम होम' के जरिए टेलीफोन की मदद से जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगे. भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (DOPT) की ओर से जारी सूचना में सभी विभाग और मंत्रालयों के सचिव के निर्देश दिया गया है कि कार्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों की उपस्थिति को रेगुलेट करें. 31 मई तक दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मचारियों को ऑफिस जाने से छूट दी जा सकती है. वो घर ही अपना काम करना जारी रखेंगी. अंडर सेक्रेटरी, उसके समकक्ष और नीचे के 50 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस में आएंगे. केंद्र सरकार के जो अधिकारी कोरोना के कंटेनमेंट जोन में रहते हैं, उन्हें भी ऑफिस में आने से छूट प्रदान की गई है. डीओपीटी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से देश में हालात ठीक नहीं हैं.

ऑफिस का शेड्यूल वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए तय होगा

ऑफिस की बैठकों का शेड्यूल वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए तय होगा. ऐसा प्रयास किया जाएगा कि अधिकारियों को बैठक के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर न आना-जाना पड़े. बाहर से आने वाले लोगों का ऑफिस में प्रवेश बंद रहेगा. जो कर्मी 18 साल से अधिक आयु के हैं, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है. सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा गया है कि वे केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और डीओपीटी द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों का सख्ताई से पालन करें. बॉयोमीट्रिक अटैंडेंस सिस्टम आगामी आदेशों तक सस्पेंड रहेगा. तब तक सामान्य रजिस्टर में ही उपस्थिति लगानी होगी. ये दिशा निर्देश एक मई से लागू माने जाएंगे.

शिफ्ट का समय ये रहेगा

डिप्टी सेक्रेटरी, उसके समकक्ष या ऊपर के अधिकारी नियमित आधार पर ऑफिस में आएंगे. अधिकारी और स्टाफ के लिए ऑफिस में आने का अलग रोस्टर तैयार किया गया है. इसका मकसद है कि ऑफिस में भीड़ का माहौल न बने. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक रहेगी. दूसरी शिफ्ट साढ़े नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक चलेगी. तीसरी शिफ्ट में सुबह दस बजे से शाम साढ़े छह बजे तक ऑफिस खुले रहेंगे. यदि कोई अधिकारी किसी दिन दफ्तर नहीं आता है तो उसे टेलीफोन के जरिए कामकाज निपटाना होगा. यानी वह 'वर्क फ्रॉम होम' ड्यूटी पर रहेगा और लैपटॉप व मोबाइल आदि के जरिए ऑफिस का कामकाज पूरा करेगा.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना से देश के हालात सुधरे के आसार नहीं दिख रहे
  • 31 मई तक 'टेलीफोन' से चलेंगे केंद्र सरकार के ऑफिस
  • दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मचारियों को घर ही काम करने की छूट

 

 

 

central government covid-19 coronavirus work from home Work From Home Plan Delhi work from Home
Advertisment
Advertisment
Advertisment