सिखों के दल को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान जाने की नहीं दी अनुमति, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

केंद्र सरकार ने सिख समुदाय के एक दल को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सिखों के दल को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान जाने की नहीं दी अनुमति, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
Advertisment

केंद्र सरकार ने सिख समुदाय के एक दल को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। ये दल महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर पाकिस्तान जा रहा था।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव हरचरण सिंह ने बताया, 'केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों की वजह से अनुमति देने से इनकार कर दिया है।'

उन्होंने बताया, 'अगर कोई पाकिस्तान जाना चाहता है तो एसजीपीसी सरकार को ये लिखकर देगी कि जो लोग पाकिस्तान जा रहे हैं वो अपनी ज़िम्मेदारी पर जा रहा हैं।'

उन्होंने कहा कि अभी हम सरकार के इस प्रस्ताव और वहां जाने के बारे में विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कश्मीर: लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू के जनाजे में शामिल हुए कई हथियारबंद आतंकी, हवा में दागी गोलियां

सिख समुदाय के 251 सदस्यों का एक दल 21 जून को पाकिस्तान जाना चाहता था। ये दल वहां 21 जून से 29 जून तक की पाकिस्तान यात्रा पर जा रहा था। एसजीपीसी की तरफ से प्रायोज्त किया जा रहा था।

हाल ही में सिखों के एक और दल ने गुरु अर्जुन देव के शहीद दिवस पर पाकिस्तान जाने के लिये सरकार से अनुमति मांगी थी। लेकिन सरकार ने उसे भी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी।

यह भी पढ़ें: कोच्चि मेट्रो में किन्नरों की नौकरी से गदगद हुए पीएम मोदी ने कहा, लैंगिक असमानता को खत्म करने में मिलेगी मदद

Source : News Nation Bureau

Modi Government Sikh delegation
Advertisment
Advertisment
Advertisment