मध्य प्रदेश से सांसद और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का अंतिम संस्कार आज उनकी इच्छा के अनुरूप नर्मदा नदी के तट पर बांद्राभान में राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया।
केंद्रीय मंत्री दवे का गुरुवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। दवे के पार्थिव शरीर को देर शाम विशेष विमान से भोपाल लाया गया। जिसे अंतिम दर्शनों के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रखा गया।
दवे की अंतिम यात्रा आज सुबह उनके आवास 'नदी के घर' से शुरु हुई। उनका अंतिम संस्कार नर्मदा नदी के तट पर बांद्राभान में होगा।
अंतिम संस्कार स्थल पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
और पढें: आतंक की लड़ाई में पाकिस्तान दोराहे पर खड़ा है: जनरल बाजवा
दवे के निधन के बाद उनकी वसीयत सामने आई थी, जिसमें उन्होंने अपना अंतिम संस्कार बांद्राभान में किए जाने की इच्छा जताई, साथ ही उनकी याद में स्मारक आदि न बनाकर पेड़ लगाने की बात कही गई है।
और पढें: कोयला घोटाला: दिल्ली की अदालत ने पूर्व सचिव एचसी गुप्ता और केएसएसपीएल को दोषी ठहराया
बांद्राभान वह स्थान है जहां दवे द्वारा हर दो वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय नदी महोत्सव आयोजित किया जाता रहा है।
और पढें: जीएसटी दरों पर लगी मुहर, अनाज हुए सस्ते और लग्जरी कारें होगी महंगी
आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau