पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने गुस्से में एक दिव्यांग को टांग तोड़ने की धमकी दी. इतना ही नहीं सुप्रियो ने नाराज युवक को धमकाते हुए कहा कि आराम से बैठ जाओ, नहीं तो टांग तोड़ दूंगा. आइए आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं. मंगलवार को आसनसोल के नजरूल मंच इलाके में दिव्यांगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को मुख्य अतिथी के तौर पर बुलाया गया था. सुप्रियो जब स्टेज से लोगों को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति किसी निजी कारण से मंच के आस-पास घूम रहा था. जिसके बाद सुप्रियो ने नाराज होते हुए उस व्यक्ति से पूछा- 'क्या हो गया भाई साहब, आपको कोई तकलीफ है ? मैं आपका एक टांग तोड़ कर फिर मैं व्हीलचेयर गिफ्ट कर देता हूं.'
बाबुल का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ और उन्होंने पास खड़े सुरक्षा कर्मियों को आदेश देते हुए कहा कि,'अगली बार यह शख्स यहां से हिले तो टांग तोड़ कर उसको छड़ी सौंप देना.'
और पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय हवाला रैकेट का हुआ पर्दाफाश, ED ने दिल्ली-मुंबई के 11 ठिकानों पर की छापेमारी
बाबुल सुप्रियो ने बीते कुछ समय से देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया था. बर्धमान में लोगों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बोला था कि, 'असामाजिक तत्वों से परिवार की सुरक्षा करने के लिए महिलाओं को अपने हाथों में तलवार उठा लेनी चाहिए, जैसे मां काली के हाथों में थी.'
Source : News Nation Bureau