Advertisment

Central Vista Project: संसद भवन तो बन गया, अभी क्या-क्या बनना बाकी है?

Central Vista Redevelopment Project, Aatmanirbhar Bharat, Make In India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन का शिलान्यास कर दिया है . देश का नया संसद भवन तैयार हो चुका है . इसका निर्माण सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है . अभी सिर्फ संसद भवन ही तैयार हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ बनना बाकी है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Central Vista, Aatmanirbhar Bharat, Make In India

Central Vista, Aatmanirbhar Bharat, Make In India( Photo Credit : Central Vista Project website)

Advertisment

Central Vista Redevelopment Project, Aatmanirbhar Bharat, Make In India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन का शिलान्यास कर दिया है. देश का नया संसद भवन तैयार हो चुका है. इसका निर्माण सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. अभी सिर्फ संसद भवन ही तैयार हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ बनना बाकी है. वैसे, पूरे राजपथ (अब कर्तव्य पथ) का इलाका, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक है, उसे सेंट्रल विस्टा कहते हैं. 3.2 किमी लंबे इस क्षेत्र में भारत देश की असली ताकत है. ये पूरा एरिया साल 2026 तक डी-डेवलप कर लिया जाएगा. कई बिल्डिंगें टूटेंगी, तो कई बनेंगी. अभी तो बस शुरुआत है.

सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में क्या-क्या ?

सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में राष्ट्रपति भवन से लगे नॉर्थ-साउथ ब्लॉक, संसद भवन,  उप राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, रक्षा भवन के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण इमारतें भी शामिल हैं. इसकमें नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, वायु भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन, शास्त्री भवन, निर्माण भवन, नेशनल आर्काइव्ज, जवाहर भवन, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, रक्षा भवन, वाणिज्य भवन, हैदराबाद हाउस, जामनगर हाउस, इंडिया गेट, नेशनल वॉर मेमोरियल और बीकानेर हाउस आते हैं. इसमें से कई बिल्डिंगें हटेंगी और कई नई बनेंगी.

publive-image

ये भी पढ़ें : New Parliament Building Inauguration : पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया नया संसद भवन, लोकसभा में सेंगोल स्थापित, जानें अबतक का सबकुछ

ये इमारतें गिरेंगी, कुछ होंगी स्थानांतरित

सेंट्रल विस्टा री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में मौजूदा नेशनल म्यूजियम, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, उप-राष्ट्रपति भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, जवाहर भवन, विज्ञान भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, रक्षा भवन के साथ ही कुछ अन्य इमारतों को पूरी तरह से गिरा दिया जाएगा. तो संसद भवन के अलावा 4 अन्य नई इमारतों का निर्माण किया जाएगा. जिसमें उप राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास और नया केंद्रीय सचिवालय बनेगा. इसी केंद्रीय सचिवालय में सरकारी कार्यालय शिफ्ट होंगे. वहीं, नए प्लान के मुताबिक, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को नेशनल म्यूजियम में बदल दिया जाएगा. तो पुराना संसद अब पुरातात्विक धरोहर के तौर पर संजोया जाएगा.

publive-image

इस पूरे प्रोजेक्ट के दौरान राष्ट्रपति भवन, हैदराबाद हाउस, इंडिया गेट, रेल भवन, वायु भवन और वॉर मेमोरियल को छुआ तक नहीं जाएगा. वहीं, अब तक इस्तेमाल में लाया जा रहा संसद भवन अब पुरातात्विक धरोहर के तौर पर संरक्षित किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 20,000 करोड़ का खर्च आएगा, और साल 2026 तक प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में राष्ट्रपति भवन से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक
  • केंद्रीय मंत्रालयों के लिए बिल्डिंग से लेकर सांसदों के कार्यालय तक
  • महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज से लेकर देश के नवनिर्माण तक
New Parliament Building parliament house Make In India Central Vista Central Vista Redevelopment Project Aatmanirbhar Bharat Central Vista Project Rashtrapati Bhawan North and South blocks Common Central Secretariat
Advertisment
Advertisment
Advertisment