केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में रमजान के पवित्र महीने में सभी सुरक्षा अभियानों पर रोक लगा दी है।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह फैसला घाटी और आस पास के इलाकों में शांति प्रिय मुसलमानों के लिए शांति का माहौल देने के लिए किया गया है।
केंद्र का यह फैसला सीजफायर नहीं है और नहीं यह नियंत्रण रेखा पर लागू होगा। वहीं घाटी के अंदर जरूरी होने पर सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात कर उन्हें केंद्र के फैसले की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान घाटी में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी संगठनों के कमांडर मारे गए हैं।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी पर कर्नाटक की याचिका को किया खारिज, केंद्र को दिया ड्राफ्ट में बदलाव का निर्देश
और पढ़ें: पीएम के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले BSF ने की भारतीय सीमा में 5 आतंकवादियों के घुसने की पुष्टि
Source : News Nation Bureau