केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि मौत की सजा के लिए फांसी सबसे जल्दी और सुरक्षित तरीका है, जबकि फायरिंग या इंजेक्शन बेहद अमानवीय और दर्दनाक है।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि फांसी की सजा रेयरस्ट ऑफ द रेयर मामलों में दी जाती है और उस लिहाज से फांसी की सजा एकदम ठीक है।
गौरतलब है कि केंद्र ने यह हलफनामा कोर्ट में दायर एक याचिका के जवाब में दाखिल किया है।
याचिका में फांसी की सजा को बर्बर और दर्दनाक बताते हुए उस पर रोक लगाने की मांग करते हुए कोई दूसरा विकल्प ढूंढने की बता की गई थी ताकि मौत के वक्त अपराधी को किसी भी तरह की पीड़ा न हो।
याचिका में कहा गया है कि फांसी की सजा एक इंसान के इज्जत के साथ मौत को गले लगाने का अधिकार छीन लेती है।
केंद्र सरकार ने इस याचिका के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया और कहा कि मौत की सजा के लिए फांसी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़ें: पोक्सो एक्ट पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- राक्षसी हरकत करने वालों को मिलेगी फांसी
Source : News Nation Bureau