Advertisment

SCBA का आरोप, सरकार कोर्ट के काम में कर रही दखलंदाजी

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि सरकार ने इंदु मलहोत्रा को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त कर कोर्ट के काम में दखलंदाजी करने का काम किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
SCBA का आरोप, सरकार कोर्ट के काम में कर रही दखलंदाजी
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि सरकार ने इंदु मलहोत्रा को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त कर कोर्ट के काम में दखलंदाजी करने का काम किया है।

लेकिन इसके साथ ही बार एसोसिएशन ने कहा है कि मल्होत्रा एक अच्छी जज ससाबित होंगी।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख विकास सिंह ने कहा, 'इंदु मल्होत्रा एक अच्छी वकील हैं और वो एक बेहतर जज साबित होंगी। मुझे सरकार के रवैये से परेशानी है। ऐसी कोई वजह नहीं है कि उसने जस्टिस केएम जोसफ के नाम पर मुहर नहीं लगाए।'

उन्होंने कहा कि इस मसले को सरकार के सामने मजबूत तरीके से उठाया जाना चाहिये।

उन्होंने कहा, 'एक नियुक्ति की और दूसरी नहीं, सरकार न्याय पालिका के काम में हस्तक्षेप कर रही है। ये एक गंभीर मामला है औक सरकार के साथ इस मुद्दे को मजबूत तरीके से उठाया जाना चाहिये।'

के एम जोसफ की नियुक्ति न किये जाने को लेकर रोक लगाने के लिये बार असोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। 

मलहोत्रा बार से सीधे जज नियुक्त की जाने वाली पहली महिला हैं।

उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के एम जोसफ की पदोन्नति को सरकार ने रोक रखा है।

और पढ़ें: वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बनेंगी इंदु मल्होत्रा

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Bar Association indu malhotra Justice KM Joseph
Advertisment
Advertisment