केंद्र सरकार ने सूखा और चक्रवात राहत के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से तमिलनाडु को 1,712.10 करोड़ रूपये की मदद प्रदान की है। तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक के लिए भी 1235.52 करोड़ रूपये जारी करने के आदेश दिये है। बता दें कि तमिलनाडु के कुछ किसान पिछले कई दिनों से राहत पैकेज की मांग को लेकर जंतर मंतर पर नरमुंडों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के किसानों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी, अभिनेता प्रकाश राज का मिला समर्थन
किसानों का कहना है कि सूखे के चलते फसलें बर्बाद हो गई है इसलिए इन्हें राहत दी जाए। इस प्रदर्शन का दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज और विशाल का समर्थन मिला है। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और डीमके नेता स्टालिन ने भी किसानों से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: पिछले एक साल में किसानों की आत्महत्या के मामले 42 फीसदी बढ़े
वहीं कर्नाटक भी सूखी की मार झेल रहा है। राज्य में उत्तर पूर्वी मानसून पूरी तरह बेअसर रहा जिसकी वजह से फसल की बुवाई नहीं हो पाई और राज्य के 160 तालुका सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं।
Source : News Nation Bureau