इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर होगा पीएमएवाई

नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याण योजनाओं से गांधी नाम हटाने की मुहिम में अब इंदिरा आवास योजना का नाम बदल रही है। सरकार इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना करने जा रही है। इस योजना के तहत गरीबों के लिए घर बनाए जाते हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर होगा पीएमएवाई

(स्रोत: न्यूज़ नेशन)

Advertisment

नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याण योजनाओं से गांधी नाम हटाने की मुहिम में अब इंदिरा आवास योजना का नाम बदल रही है। सरकार इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना करने जा रही है। इस योजना के तहत गरीबों के लिए घर बनाए जाते हैं।

यह योजना नए रूप में अगले महीने लांच की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक नई स्कीम के तहत सरकार का 2019 तक एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य है।
सूत्रों का कहना है कि नाम में बदलाव के साथ ही योजना में कई परिवर्तन भी किए जा रहे हैं। इस योजना के नाम में ग्रामीण शब्द को शामिल किया जाए या नहीं, इस पर अब भी चर्चा चल रही है'

इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने संशोधन से जुड़ा नोट पेश कर दिया है। इसमें इस योजना के तहत बनने वाले घरों को बड़ा और महंगा भी बनाया जा सकता है। हर घर की लागत करीब दोगुनी हो जाएगी और और घरों की 1.25 लाख होने की संभावना है।

Source : News Nation Bureau

NDA Govt Indira Awas Yojna
Advertisment
Advertisment
Advertisment