Advertisment

एसपीजी के जरिये गांधी परिवार पर विदेश में निगाह रखेगा केंद्र, कांग्रेस ने लगाया जासूसी का आरोप

गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अब बगैर एसपीजी सुरक्षा के देश से बाहर नहीं जा सकेगा. यही नहीं, एसपीजी के कमांडो विदेश दौरे पर भी उनके साथ रहेंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
कांग्रेस 30 को केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ रैली’ करेगी

विदेश दौरे पर भी साये की तरह साथ रहेगी एसपीजी सुरक्षा.( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

महाराष्ट्र और हरियाणा के आसन्न विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जाने की खबरें हैं. वह कहां जा रहे हैं इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं ने इसे निजी मसला बताते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. यह अलग बात है कि गांधी परिवार की ऐसी किसी निजी यात्रा पर निगाह रखने के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (SPG) की सुरक्षा के नियमों में फेरबदल कर दिया है. इसके तहत गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अब बगैर एसपीजी सुरक्षा के देश से बाहर नहीं जा सकेगा. यही नहीं, एसपीजी के कमांडो विदेश दौरे पर भी उनके साथ रहेंगे. जाहिर है कांग्रेस ने इसे केंद्र की जासूसी की मंशा करार दिया है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी आर्मी और ISI की मदद से आतंकी संगठनों को दी गई भारत में हमला करने की जिम्मेदारी

विदेश दौर पर साथ रहेंगे एसपीजी के कमांडो
केंद्र सरकार के नए नियमों के मुताबिक गांधी परिवार के किसी भी सदस्‍य के विदेश यात्रा पर पूरे समय उनके साथ एसपीजी सुरक्षा रहेगी. यह एसपीजी सुरक्षा के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. अगर गांधी परिवार के सदस्य इसे स्‍वीकार नहीं करते हैं तो सुरक्षा कारणों के मद्देनजर उनकी विदेश यात्रा में कटौती भी की जा सकती है. बता दें कि अब तक एसपीजी सुरक्षाकर्मी पहले विदेशी डेस्टिनेशन तक ही गांधी परिवार के साथ जाते थे. इसके बाद गांधी परिवार के सदस्‍य अपनी निजता का हवाला देकर सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस भारत लौटा देते थे. इससे आगे की विदेश यात्रा के दौरान उनके लिए जोखिम बढ़ जाता था.

यह भी पढ़ेंः अब चीन सीमा की रखवाली करेंगी अमेरिकी तोपें, तैनात होगी हल्की होवित्जर तोप

वापस दिल्ली लौटने तक साथ रहेगी एसपीजी
केंद्र के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अब अगर गांधी परिवार का कोई सदस्‍य लंदन दौरे पर जाता है, तो एसपीजी के सुरक्षाकर्मी दिल्‍ली लौटने तक उनके साथ साए की तरह रहेंगे. अगर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिवार का कोई सदस्‍य लंदन से यूरोप या अमेरिका जाना चाहता है, तो संबंधित देश में भारतीय दूतावास स्‍थानीय पुलिस के साथ उन्‍हें एसपीजी सुरक्षा के अलावा भी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बात करेगा. बता दें कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की उनके ही सुरक्षाकर्मियों ने हत्‍या कर दी थी. इसके बाद 1985 में देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए अलग से खास सुरक्षा दस्‍ता बनाया था. यह सुरक्षा दस्‍ता ही एसपीजी कहलाता है.

यह भी पढ़ेंः Aarey Colony Case: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- रोकी जाए पेड़ों की कटाई, गिरफ्तार किए लोग हों रिहा

विदेश दौरे के हर मिनट की जानकारी अनिवार्य
केंद्रीय सचिवालय की ओर से एसपीजी को जारी नए दिशा-निर्देशों के तहत गांधी परिवार को अब अपनी यात्राओं के हर मिनट की जानकारी मुहैया करानी होगी. गांधी परिवार से उनकी पिछली कुछ यात्राओं का ब्‍योरा भी मांगा गया है. नए दिशा-निर्देश जहां गांधी परिवार को पूरी दुनिया में सुरक्षा मुहैया कराएंगे, वहीं केंद्र को उनके हर कदम पर नजर रखने में भी मददगार साबित होंगे. अब तक सुरक्षा प्राप्‍त किसी भी व्‍यक्ति के किसी देश में पहुंचने पर भारतीय दूतावास या उच्‍चायोग की जिम्‍मेदारी होती थी कि वे स्‍थानीय पुलिस के सहयोग से उन्‍हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएं. ये व्‍यवस्‍था अब भी जारी रहेगी, लेकिन अब स्‍थानीय पुलिस के साथ ही एसपीजी भी उन्‍हें सुरक्षा मुहैया कराएगी.

यह भी पढ़ेंः तालिबान ने रिहा किए 3 भारतीय इंजीनियर, अफगानिस्तान में बनाए गए थे 2018 में बंधक

कांग्रेस ने लगाया जासूसी का आरोप
यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इस फरमान को गांधी परिवार पर सरकारी निगरानी रखे जाने की मंशा से जोड़ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि यह सीधा-सीधा निगरानी रखने का मामला है. हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस के इस आरोप को सिरे से नकार दिया है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए दिग्गज नेता टॉम वडक्कन ने इसे केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बताया है. गौरतलब है कि एसपीजी सुरक्षा के दायरे में गांधी परिवार के तीन सदस्य आते हैं. सोनिया, राहुल के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा को भी एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है.

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार ने स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप की सुरक्षा के नियमों में फेरबदल कर दिया है.
  • अब एसपीजी के कमांडो विदेश दौरे पर भी गांधी परिवार के सदस्यों के साथ रहेंगे.
  • कांग्रेस का आरोप - यह सीधा-सीधा निगरानी रखने का मामला है.
Modi Sarkar foreign trip SPG Security Rules Tweaks Follow Everywhere
Advertisment
Advertisment