Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी केस में देश की शीर्ष अदालत ने आज यानी मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने पुराने चुनाव परिणाम को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी के मेयर प्रत्याशी कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि AAP उम्मीदवार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए वैध रूप से निर्वाचित उम्मीदवार घोषित किया जाए. चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार जश्न मनाते हुए. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि उन्हें चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए वैध रूप से निर्वाचित उम्मीदवार घोषित किया जाता है.
#WATCH | Chandigarh AAP workers celebrate following Supreme Court order on Mayor Elections.
Supreme Court ordered that AAP candidate Kuldeep Kumar is declared to be the validly elected candidate for the post of Mayor of Chandigarh Municipal Corporation.
(Video: AAP PRO) pic.twitter.com/vqTAwk9U1y
— ANI (@ANI) February 20, 2024
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा एक-एक करके हमारी सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को तबाह कर रही है. भाजपा लगातार लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है... मैं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने लोकतंत्र को बचाने के लिए इतनी कठिनाईयों के बाद भी ये लड़ाई जारी रखी... देश के सामने शीशे की तरह साफ हो गया है कि भाजपा से देश को खतरा है.
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, दुनिया की सबसे नौजवान पार्टी के साथ बेइमानी करती हुई पकड़ी गई. आज आम आदमी पार्टी की चिंता ये है कि इस देश में लोकतंत्र कैसे बचेगा? जब कैमरे के सामने केंद्र सरकार जैसी बड़ी पार्टी बेइमानी पर उतर आएगी तो जहां कैमरा नहीं है वहां इस केंद्र सरकार पर कैसे भरोसा किया जाए?
#WATCH | Delhi: On SC verdict on Chandigarh Mayor Elections, AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "... The population of Chandigarh is merely 14.5 lakhs. People in the country wouldn't even have known that a Mayor is elected every year in Chandigarh. The world's biggest party tried… pic.twitter.com/yBokmDfRLU
— ANI (@ANI) February 20, 2024
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं. आज हमने देख लिया कि सच की जीत होती है. हमारे साथी बहुत हताश थे कि इतनी मेहनत करने के बाद भी ये हुआ. आज का दिन चंडीगढ़ के इतिहास के लिए ऐतिहासिक है... कुलदीप कुमार टीटा मेयर होंगे... ये उन लोगों के लिए सबक है जो लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं.
#WATCH | Supreme Court orders that AAP candidate Kuldeep Kumar is declared to be the validly elected candidate for the post of Mayor of Chandigarh Municipal Corporation.
Chandigarh Congress chief Harmohinder Singh Lucky says, "What happened in Supreme Coury is totally historic… pic.twitter.com/S2XwCNcnue
— ANI (@ANI) February 20, 2024
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं. मुझे आश्चर्य है कि चंडीगढ़ में चुनाव कैसे हुए कि सर्वोच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा. मुझे लगता है कि यह घटना चुनाव आयोग के भविष्य के कार्यों के लिए एक उदाहरण होनी चाहिए.
#WATCH | Mumbai: On SC verdict on Chandigarh Mayor Elections, Congress leader Sachin Pilot says, "I welcome the SC judgement. In fact, we should see that the authority and credibility of institutions like the Election Commission is undermined, it doesn't argue well for a… pic.twitter.com/HPqRZbX7eO
— ANI (@ANI) February 20, 2024
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेश सचिव सनी सिंह अहलूवालिया ने कहा, " ये सबके सामने स्पष्ट था कि भाजपा ने वोट चुराए और अनिल मसीह ने वोटों को बदला। आज सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी और जिन 8 वोटों को अमान्य बताया जा रहा था उसे गिनने को कहा है।
Source : News Nation Bureau