नोटबंदी के बीच बीजेपी को चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में बड़ी सफलता मिली है। वीजेपी ने यहां पर 20 सीटें जीती हैं, जबकि उसके सहयोगी दल ने एक सीट पर कब्जा जमाया है। नोटबंदी का विरोध कर रही कांग्रेस को 4 सीटें ही मिल पाई हैं।
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। 26 में से 24 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं।
अकाली दल (शिअद) को एक सीट पर जीत हासिल हुई है। नोटबंदी के बाद महाराष्ट्र, गुजरात में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी को फायदा हुआ है। बीजेपी की जीत के बाद चंडीगढ़ से सांसद और अभिनेत्री किरण खेर ने कहा, 'हम बहुमत के लिए लोगों को धन्यवाद देते हैं। हमने मोदी जी की योजनाओं को लागू किया है उसी का परिणाम है।'
बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए 18 दिसंबर को वोट डाले गए थे।