मोदी सरकार पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, कहा- पहले अमित शाह पर कार्रवाई करे

टीडीपी प्रमुख ने कहा, 'नरसिम्हा राव को सबसे पहले मोदी के पास जाना चाहिए और उन्हें अमित शाह के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहना चाहिए, उसके बाद उन्हें दूसरों के बारे में बात करने का नैतिक आधार है.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मोदी सरकार पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, कहा- पहले अमित शाह पर कार्रवाई करे

मोदी सरकार पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, कहा- पहले अमित शाह पर कार्रवाई करे

Advertisment

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार को वित्तीय अनियमितता के लिए सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. वह बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा की ओर से राज्यसभा की आचार समिति के समक्ष तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों सी.एम रमेश और वाई.एस. चौधरी के अयोग्य ठहराए जाने की मांग वाली याचिका पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

नायडू ने अमित शाह के बेटे के विरुद्ध आरोपों की ओर इशारा करते हुए कहा, 'क्या अमित शाह बड़े लोग हैं? क्या उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोप नहीं है? मोदी क्या कर रहे हैं?'

और पढ़ें : बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा सवाल, 'क्या नवजोत सिंह सिद्धू को बर्खास्त करेंगे राहुल गांधी?'

टीडीपी प्रमुख ने कहा, 'नरसिम्हा राव को सबसे पहले मोदी के पास जाना चाहिए और उन्हें अमित शाह के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहना चाहिए, उसके बाद उन्हें दूसरों के बारे में बात करने का नैतिक आधार है.'

नायडू ने कहा कि उनके सांसदों पर आयकर और प्रवर्तन निदेशालयों के छापे उन्हें निशाना बनाने के लिए साजिश का हिस्सा थे.

उन्होंने कहा, 'किसी ध्येय के लिए, आपको कुछ सहना भी पड़ता है. हम सही कारण के लिए लड़ रहे हैं. वे हमारा उत्पीड़न कर रहे हैं.'

और पढ़ें : राहुल गांधी ने केसीआर पर किया जुबानी वार, कहा-तेलंगाना की कीमत पर अपने परिवार को आगे बढ़ाया

टीडीपी नेता ने कहा कि वे उत्पीड़न के बावजूद अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने और अपने परिवार के विरुद्ध छापा मारने की आशंका है, पर नायडू ने कहा कि वे लोग किसी से भी नहीं डर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.

Source : IANS

BJP Chandrababu Naidu amit shah TDP Modi Goverment
Advertisment
Advertisment
Advertisment