बंगाल विधानसभा में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP) के विधायकों में जमकर धक्कामुक्की और मारपीट की खबरें सामने आ रही है. जिसमें कई विधायक घायल भी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सदन में बीरभूम (Birbhum Incident) जिले में 8 लोगों को जिंदा जला देने का मामला बीजेपी विधायकों ने उठाया था, इसी मुद्दे पर दोनों पक्ष आक्रोशित हो गए और एक-दूसरे से भिड़ गए. इस मामले में एक टीएमसी विधायक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
Absolute pandemonium in the West Bengal Assembly. After Bengal Governor, TMC MLAs now assault BJP MLAs, including Chief Whip Manoj Tigga, as they were demanding a discussion on the Rampurhat massacre on the floor of the house.
What is Mamata Banerjee trying to hide? pic.twitter.com/umyJhp0jnE
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 28, 2022
जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक (BJP MLA) मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक (TMC MLA) असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं. बता दें कि बंगाल विधानसभा (Bengal Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) का आज सोमवार को आखिरी दिन है. कथित मारपीट के बाद बीजेपी विधायक विधानसभा से बाहर आ गए. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया है कि वे बीरभूम पर चर्चा चाहते थे, जिसपर हंगामे के बाद कथित रूप से तृणमूल विधायकों ने धक्कामुक्की-मारपीट की.
WB | A ruckus erupted inside state Assembly in Kolkata, over Birbhum violence case
Opposition demanded discussion over law & order on the last day at least, govt declined. They brought Kolkata police personnel in civil dress to clash with 8-10 of our MLAs: LoP Suvendu Adhikari pic.twitter.com/RbYsVWba2M
— ANI (@ANI) March 28, 2022
बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब उसने बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की. इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा (Manoj Tigga) के साथ मारपीट की गई. इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है. उन्हें एसएसकेएम में ले जाया गया है. इस घटना के बाद पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- बंगाल विधानसभा में मारपीट और हंगामा
- बीजेपी -टीएमसी विधायकों में भिडंत
- टीएमसी विधायक अस्पताल में भर्ती
Source : News Nation Bureau