उत्तराखंड देवभूमि में आज से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6.25 बजे खुले. दो साल बाद केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं. मंदिर के कपाट खुलने के पहले दिन ही श्रद्धालुओं का मेला उमड़ पड़ा है. हालांकि एक दिन में सिर्फ 12 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी गई है. बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई से ही खुल चुके हैं, तो बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे.
15 कुंतल फूलों से सजा बाबा का धाम, सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद
बाबा केदारनाथ धाम को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 10 हजार से ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम में मौजूद रहे. बता दें कि इस साल चारों धामों में पहली पूजा विश्व के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की जा रही है.
Uttarakhand | The doors of Kedarnath Dham opened with rituals & vedic chanting. CM Pushkar Singh Dhami also participated in this. The temple is decorated with 15 quintal flowers. More than 10,000 pilgrims were present in Kedarnath Dham during opening of the doors. pic.twitter.com/csmlP8Rpu4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 6, 2022
सिर्फ 12 हजार श्रद्धालु पा सकेंगे एक दिन में दर्शन
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने यात्रियों की संख्या को सीमित किया है. केदारनाथ धाम में हर रोज सिर्फ 12 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे. ये व्यवस्था शुरुआती 45 दिनों तक चलेगी. उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को देखते हुए ये फैसला किया है. दिक्कत की बात ये है कि केदारनाथ धाम या चार धाम की यात्रा के लिए आप सीधे नहीं जा सकते, बल्कि इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर बाबा केदारनाथ, बाबा बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन होंगे.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन, ताकि हो जाएं बाबा के दर्शन
उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए पोर्टल बनाया है. यहीं पर रजिस्ट्रेशन के साथ यात्रियों के ठहरने, खान-पान और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं की संख्या अचानक तेजी से न बढ़ जाए, इसके लिए हर दिन केदारनाथ धाम में 12 हजार श्रद्धालुओं की संख्या तक की गई है. बदरीनाथ धाम में हर दिन 15 हजार, गंगोत्री धाम में 7 हजार तो यमुनोत्री धाम में 4 हजार श्रद्धालुओं को एंट्री दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट
- हर दिन 12 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन
- 8 जून को बदरीनाथ के खुलेंगे कपाट
Source : News Nation Bureau