प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे से संबंधित धनशोधन मामले में आरोप पत्र दाखिल किया. विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया और मामले पर सुनवाई भोजनावकाश के बाद होगी.
इस मामले में यह छठा पूरक आरोप-पत्र है, जबकि रतुल पुरी के खिलाफ पहला आरोप-पत्र है. पुरी के अलावा एक और आरोपी का नाम आरोप-पत्र में है.
यह भी पढ़ेंः Odd-Even के कारण केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय, जानिए अब इस समय खुलेंगे दफ्तर
रतुल पुरी को उनकी कंपनियों के माध्यम से अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में रिश्वत प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि रतुल पुरी के स्वामित्व और संचालन वाली फर्मों से जुड़े खातों का इस्तेमाल अगस्ता वेस्टलैंड के सौदे में रिश्वत और धनशोधन के पैसे प्राप्त करने के लिए किया गया था.
Source : IANS