पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय, दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश

यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू आरोप तय करने का आदेश दिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
बृजभूषण शरण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह( Photo Credit : social media)

Advertisment

दिल्ली की अदालत ने महिला पहलवानों की ओर से दायर यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह को झटका दिया है. उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय कर दिए हैं. दिल्ली की कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. सिंह पर महिला के अपमान का आरोप लगा है. एसीएमएम प्रियंका राजपूत ने ये आदेश पारित किया. आपको बता दें कि विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के और दो अन्य पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई  के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: जेल से बाहर आने के बाद अब ये काम नहीं कर पाएंगे अरविंद केजरीवाल, SC ने इन शर्तों पर दी जमानत

उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था. वहीं दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज किया था. स्थानीय कोर्ट से बृजभूषण को जमानत मिल गई थी. बृजभूषण ने एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ मारा था. यह पहलवान काफी उम्रदराज थी. पहलवान बृजभूषण सिंह के कॉलेज के नाम प्रतियोगिता में शामिल होना चाहता था. मंच पर आग बबूला बृजभूषण सिंह ने इस मामले में हिंसा से जवाब दिया. ये वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था. 

भाजपा ने काटा टिकट 

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया था। तब जाकर दिल्ली पुलिस ने सांसद बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मगर जुलाई में स्थानीय अदालत से बृजभूषण को जमानत मिल गई थी। इस वे जमानत पर थे। इस बार पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया। उनके बेटे करण भूषण सिंह को लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। 

Source : News Nation Bureau

newsnation बृजभूषण शरण सिंह BJP MP Brijbhushan Sharan Singh brijbhushan sharan singh brijbhushan sharan singh wrestling Brijbhushan Sharan Singh case
Advertisment
Advertisment
Advertisment