नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) के खिलाफ भड़की हिंसा को माली इमदाद उपलब्ध कराने में फंसे आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के खिलाफ कानून का शिकंजा और कसता ही जा रहा है. अब दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की नृशंस हत्या के मामले में भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में ताहिर हुसैन समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. इसके पहले 1030 पन्नों की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को ही दंगों का मास्टरमाइंड करार दिया है. इसके मुताबिक उसी ने दंगों के लिए 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रुपए खर्च किए. दंगों में ताहिर का भाई शाहआलम भी आरोपी है.
यह भी पढ़ेंः 'सेक्सी गर्ल' का किरदार निभाने के लिए बेकरार हैं एवलिन शर्मा
सोची-समझी साजिश है अंकित शर्मा की हत्या
सीएए के खिलाफ भड़की हिंसा में अंकित शर्मा मर्डर केस दिल्ली दंगों से जुड़ा एक अहम केस है, जिसे लेकर खासा विवाद हुआ था. अपनी चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने कहा है कि शर्मा की खजूरी खास इलाके में 51 बार चाकुओं से गोदकर बर्बरता से हत्या की गई. चार्जशीट बताती है कि अंकित की हत्या बेहद सोची-समझी साजिश का नतीजा है. दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक अंकित शर्मा की हत्या का मामला 25 फरवरी की शाम को दर्ज हुआ. खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई. शर्मा की हत्या के बाद भीड़ ने एक नाले में लाश फेंक दी. पुलिस का दावा है कि उनके पास प्रूफ है कि कुछ लोग लाश नाले में फेंक रहे हैं. डॉक्टर्स ने पाया कि तेज धार वाले हथियार से 51 वार के निशान हैं. चार्जशीट में दिल्ली दंगों और अंकित शर्मा की हत्या के पीछे ताहिर हुसैन का हाथ बताया गया है.
यह भी पढ़ेंः कर्फ्यू का उल्लंघन कर अमेरिका के कई बड़े शहरों में लोगों ने किए विरोध प्रदर्शन
25 फरवरी को ताहिर हुसैन के घर के पास हुई थी अंकित की हत्या
अंकित शर्मा की हत्या खजूरी खास में ताहिर हुसैन के घर के पास हुई थी. भीड़ ने शर्मा की बेरहमी से हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया था. शर्मा के लापता होने के एक दिन बाद 27 फरवरी को उनका शव उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांदबाग में उनके घर के नजदीक एक नाले से मिला था. पोस्टमॉर्टम में अंकित के जिस्म पर तेज धार वाले हथियार के 51 निशान मिले थे. इसके अलावा हुसैन के खिलाफ दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में भी शिकंजा कस गया है. मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में पुलिस ने कहा कि ताहिर ने दंगे के दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था. ताहिर पर आरोप है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में 1.1 करोड़ रुपये शेल कंपनियों में ट्रांसफर करवाए फिर बाद में उन पैसों को कैश में ले लिया. यह दंगों में तीसरी चार्जशीट है. पुलिस का दावा है कि खजूरी खास इलाके में रहने वाले ताहिर नॉर्थ ईस्ट दंगों के मास्टरमाइंड में से एक है.
यह भी पढ़ेंः भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच महाराष्ट्र और गुजरात के तट से टकराया निसर्ग तूफान
दिल्ली दंगों पर एक और अहम चार्जशीट भी होगी पेश
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस राजधानी स्कूल मामले को लेकर एक और चार्जशीट दाखिल करेगी. यह मामला 5 मार्च को दर्ज किया गया था. 24 फरवरी को शिव विहार के राजधानी पब्लिक स्कूल के बाहर हिंसा हुई थी. सामने के स्कूल के मालिक की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में लिखा था कि दंगाइयों ने राजधानी स्कूल की छत से पेट्रोल बम, ईंट-पत्थर फेंके. कुछ दुकानें भी चलाई गईं. मामले में अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
HIGHLIGHTS
- कड़कड़डूमा अदालत में ताहिर हुसैन के खिलाफ एक और चार्जशीट.
- इसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप भी मढ़ा.
- अभी राजधानी स्कूल हिंसा मामले में एक और चार्जशीट होगी पेश.