केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को प्रताड़ित करने का आरोप गलत : CBI

राजेंद्र कुमार ने गुरुवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगते हुए यहा आरोप लगाया था कि सीबीआई के अधिकारियों ने मुझ पर मुख्यमंत्री को 'झूठे' मुकदमे में फंसाने के लिए दबाव बनाया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को प्रताड़ित करने का आरोप गलत : CBI

केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के सीबीआई पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप को जांच एजेंसी ने 'पूरी तरह निराधार' करार दे दिया है। सीबीआई ने यह भी कहा कि यह उस मामले को प्रभावित करने का प्रयास है, जो विचाराधीन है।

राजेंद्र कुमार ने गुरुवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगते हुए यहा आरोप लगाया था कि सीबीआई के अधिकारियों ने मुझ पर मुख्यमंत्री को 'झूठे' मुकदमे में फंसाने के लिए दबाव बनाया। कुमार की इस टिप्पणी के बाद जांच एजेंसी का बयान सामने आया है।

सीबीआई के बयान के मुताबिक, 'कुमार का यह आरोप कि एक राजनीतिक अधिकारी को इस मामले में फंसाने के लिए सीबीआई के अधिकारियों ने उन पर दबाव बनाया, यह पूरी तरह निराधार है और एजेंसी इस आरोप से इनकार करती है।'

एजेंसी ने कहा, 'लेकिन एक शख्स को छोड़कर किसी भी व्यक्ति ने माकूल समय पर इस तरह का आरोप नहीं लगाया।

उस शख्स ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका भी दायर की, लेकिन न्यायालय ने इस बात पर गौर किया कि वह तंत्र को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं तथा जांच एजेंसी से भाग रहे हैं। इसके बाद उन्हें अपनी याचिका वापस लेनी पड़ी।'

सीबीआई ने बयान में कहा, 'इस वक्त इस तरह का निराधार आरोप केवल मामले को प्रभावित करने का प्रयास है, जो विचाराधीन है।'

राजेंद्र कुमार पर प्रधान सचिव रहते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi arvind kejriwal cbi Delhi Gov ajendra kumar aap gov
Advertisment
Advertisment
Advertisment