छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ मिनोआ गांव के पास हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम मंगलवार रात नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर थी।
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य शिविर सामग्री भी जब्त की। हालांकि इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी मडकम हुरा घायल हो गए थे।
फिलहाल मडकम को चिंतगुफा के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल क्षेत्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इससे पहले कांकेर में नक्सलियों ने सोमवार की शाम आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें दो बीएसफ के जवान शहीद हो गए थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस नक्सल हमले की निंदा करते हुए इस हिंसक वारदात को नक्सलियों की कायरतापूर्ण हरकत बताया था।
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने किया आईईडी धमाका, बीएसएफ के 2 जवान शहीद
Source : News Nation Bureau