छत्तीसगढ़: 300 नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद, गृह मंत्री आज जाएंगे सुकमा

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा नक्सलियों और सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में सीआरपीएफ (केंद्रीय सुरक्षा बल) के 25 जवान शहीद हो गए हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: 300 नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद, गृह मंत्री आज जाएंगे सुकमा

सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद (फोटो-ANI)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ (केंद्रीय सुरक्षा बल) के 25 जवान शहीद हो गए हैं। सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया, 'नक्सलियों के हमले में 25 जवान मारे गए हैं।' 

वहीं सीआरपीएफ का दावा है कि उसकी जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गए हैं। 

हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को सुकमा हमले के बारे में जानकारी दी। गृह मंत्री कल रायपुर जाकर स्थिति की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि वह घायल  जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

हमले में घायल हुए जवान शेर मोहम्मद ने बताया, 'उनकी संख्या 300 थी और हम 150 थे। हमने फायरिंग जारी रखी। मैंने 3-4 नक्सलियों को छाती में गोली मारी।'

मोहम्मद ने बताया, 'पहले नक्सलियों ने गांव वालों को भेजकर हमारे लोकेशन का पता लगाया और फिर 300 की संख्या में उन्होंने हम पर हमला कर दिया। हमने भी कइयों को मार गिराया।'

सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच सुकमा के दोरनापाल के जगरगुंडा रोड के पास मुठभेड़ हुई। शहीद होने वाले सभी जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे। 

और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले 26 जवान शहीद, पीएम ने कहा जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी (PHOTOS)

सीआरपीएफ के 90 जवान उस टीम का हिस्सा थे, जो बंद सड़क को खोलने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया। नक्सली जवानों का हथियार भी लूटकर ले गए हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हमले में घायल जवानों से मुलाकात की। इससे पहले सिंह ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हमले में घायल जवानों से मुलाकात की। इससे पहले सिंह ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

हमले के बाद गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर आज रायपुर का दौरा करेंगे। घटना के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर से हालात का जायजा लिया है। अहीर हालात का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं।

बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा और डीआईजी सुंदरराज सुकमा के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली दौरा बीच में छोड़कर रायपुर लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री को कल वापस रायपुर लौटना था।

और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ जवान शेर मोहम्मद ने बताई आंखों-देखी

सिंह ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। सिंह ने अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी मांगी है।

हमले के बाद गृह मंत्रालय ने इस मसले को लेकर आपात बैठक बुलाई है। 

घायल जवानों को रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुकमा हादसे पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर गर्व है। मोदी ने कहा, 'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मृतकों के परिजनों को हमारी संवेदनाएं।'

वहीं कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट ने सुकमा हादसे में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'हम अपने जवानों की शहादत का सम्मान करते हैं।'

सुकमा हादसे पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर गर्व है। मोदी ने कहा, 'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मृतकों के परिजनों को हमारी संवेदनाएं।' वहीं कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट ने सुकमा हादसे में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'हम अपने जवानों की शहादत का सम्मान करते हैं।'

और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले पर बोले पीएम मोदी, व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत

जवानों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस ने इसके लिए जवाबदेह लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा,'यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इससे निपटेगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

और पढ़ें: NHRC की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ में पुलिसवालों ने किया 16 आदिवासी महिलाओं का रेप

HIGHLIGHTS

  • सुकमा जिले में सुरक्षा नक्सलियों और सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए हैं
  • घटना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है

Source : News Nation Bureau

encounter Sukma Encounter crpf Men
Advertisment
Advertisment
Advertisment