छत्तीसगढ़ के दुर्ग के एक गौशाला में पिछले दो दिनों में 200 गायों की खाने की कमी और गंदगी से मौत हो गई।
राजपुर गांव के सरपंच पति सेवाराम साहू ने कहा, 'गौशाला में 200 से अधिक गायों की खाने की कमी से मौत हो गई।' हालांकि अधिकारियों ने अभी भूख के कारण 27 गायों की मौत की पुष्टि की है।
साहू ने कहा, 'हमने दो दिन पहले गौशाला के पास जेसीबी मशीनों को काम करते देखा और फिर हमने मीडिया कर्मियों के इस बारे में जानकारी दी। जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा कि आसपास पड़ी गायों को दफनाने के लिए कई बड़े गड्ढे खुदे हुए हैं।'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौशाला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता का है। जहां गायों की मौत हुई है।
दुर्ग के एसडीएम राजेश पात्रे ने कहा, 'हमने गायों को पोस्मार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट का इंतजार है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि गाय के लिए उचित इंतजाम नहीं किया गया था।'
और पढ़ें: अमेरिकी रिपोर्ट का दावा, गोरक्षा के नाम पर मुस्लिमों को बनाया गया निशाना
Source : News Nation Bureau