यहां बिक रहा है 0.05 रुपये में पेट्रोल, देखें सबसे सस्ते तेल वाले देश

केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के अलावा बीते कुछ दिनों में कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स यानी वैट में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. भारत में भले ही तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Petrol

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के अलावा बीते कुछ दिनों में कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स यानी वैट में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. भारत में भले ही तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां इनके दाम बेहद कम हैं. आइए जानते हैं तेल के सबसे सस्ते दाम.

  1. सबसे सस्ते तेल की लिस्ट में दसवें स्थान पर म्यामांर है. यहां लोगों को तेल 27.40 रुपये खर्च करना होता है. भारत के मुकाबले देखें तो यह 43.86 रुपये सस्ता है.
  2. कुवैत में एक लीटर पेट्रोल के लिए बस 25.66 रुपये खर्च करने होते हैं. भारत की तुलना में यह 45.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता है.
  3. सस्ते तेल के मामले में अल्लीरिया का स्थान आठवां है. यहां तेल का दाम 24.63 रुपये लीटर है. भारत की तुलना में यहां 46.63 रुपये सस्ते में पेट्रोल मिलता है.
  4. नाइजीरिया एक और तेल उत्पादक देश है, जहां भारत की तुलना में बेहद ही सस्ता पेट्रोल मिलता है. नाइजीरिया में एक लीटर पेट्रोल मात्र 23.88 रुपये में ही मिल जाता है, जोकि भारत से 47.38 रुपये प्रति लीटर सस्ता है.
  5. मलेशिया में भारत की तुलना में 49.35 रुपये लीटर तेल सस्ता है. यहां पर पेट्रोल का दाम 21.91 रुपये है.
  6. कतर में लोगों को एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए मात्र 21.78 रुपये खर्च होता है. भारत के मुकाबले यह 49.47 रुपये सस्ता है.
  7. सस्ते तेल के मामले में अंगोला चौथे स्थान पर आता है. यहां के लोगों को एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 21.79 रुपये खर्च करने होते हैं. भारत की तुलना में देखें तो यह 49.65 रुपये प्रति लीटर सस्ता है.
  8. सस्ते तेल के मामले में तीसरे स्थान पर सूडान है. यहां पर प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 10.51 रुपये है. जोकि भारत से 60.75 रुपये प्रति लीटर सस्ता है.
  9. दूनिया में सस्ते तेल के मामले में दूसरे स्थान पर ईरान है. ईरान में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को मात्र 7.08 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. भारत की तुलना में यह 64.18 रुपये प्रति लीटर सस्ता है.
  10. दुनियाभर में सस्ते तेल बेचने वाले देशों में दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला है. वेनेजुएला प्रमुख तेल उत्पादक देशों में से एक है. यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम मात्र 0.05 रुपये है. जोकि भारत की तुलना में 71.21 रुपये सस्ता है.
Advertisment
Advertisment
Advertisment