Advertisment

चेन्नई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर पहली बार लैंडिग से चूकी, एयरलाइन का कोई स्पष्टीकरण नहीं

मंगलवार को चेन्नई-दिल्ली विस्तारा की उड़ान यूके 836 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बार लैंड नहीं कर सकी. प्लेन जबर्दस्त टर्ब्यूलेंस का अनुभव कर रहा था. लैंडिंग के बजाय दोबारा हवा में विमान को जाता देख यात्री डर गए थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Vistara

विस्तारा एयरलाइंस की ओर से बरती गई घोर लापरवाही.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

एक बेहद चौंकाने वाली घटना में मंगलवार को चेन्नई-दिल्ली विस्तारा की उड़ान यूके 836 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बार लैंड नहीं कर सकी. प्लेन जबर्दस्त टर्ब्यूलेंस का अनुभव कर रहा था. लैंडिंग के बजाय दोबारा हवा में विमान को जाता देख यात्री न सिर्फ हैरान थे, बल्कि डर भी गए थे. विडंबना यह थी कि फ्लाइट क्रू ने इसे बारे में कोई संतुष्ट करने वाला जवाब देने के बजाय पूरे हौलनाक मामले को हंसी में उड़ाने की कोशिश की. इस विमान में यात्रा कर रहे पीडीलैब के संस्थापक संदीप अमर ने एक ट्वीट के जरिये इस दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा किया है. साथ ही बताया है कि किस तरह फ्लाइट क्रू ने यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रखा. 

10 मिनट बार दोबारा हो सकी लैंडिंग
संदीप अमर के मुताबिक इस पूरी घटना ने यात्रियों को डरा दिया. विस्तारा क्रू ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण देने से इंकार करते हुए इसे हंसी में उड़ा दिया. उन्होंने बताया कि जब उड़ान टरमैक से लगभग 20 मीटर दूर थी, तो लैंडिंग से चूक गई. इस बारे में जब उन्होंने एयर होस्टेस से पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. पायलट ने कुछ देर बाद में यात्रियों को बताया कि उन्हें विस्तारा उड़ान की लैंडिंग रद्द करनी पड़ी और वे 10 मिनट में फिर से उतरने का प्रयास करेंगे. इस अवधि के दौरान उड़ान बेहद टर्ब्यूलेंस झेल रही थी, जिसने यात्रियों को चौंका और बुरी तरह से डरा दिया था. संदीप अमर (@sancalls) ने विस्तारा पर चेन्नई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के दौरान हुई एक हौलनाक घटना को साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'महत्वपूर्ण एयरलाइन घटना. यूके 836 चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट में बड़े पैमाने पर टर्ब्यूलेंस और दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग से चूक गए. जमीन पर आ गए और फिर लैंडिंग को रोक दिया और फिर से उड़ गए. भयानक अनुभव... कार्रवाई करने की जरूरत है.'

डरे और सहमे हुए थे यात्री!
हालांकि संदीप अमर के पूरे घटनाक्रम को सामने लाते ट्वीट के जवाब में विस्तारा ने कहा, 'नमस्ते संदीप... हमें बहुत खेद है. कृपया हमें कुछ समय दें जब तक हम अपनी टीम के साथ जांच करते हैं. हम आपको आश्वास्त  करते हैं कि प्राथमिकता के आधार पर संबंधित प्राधिकरण को इस बारे में बताया जाएगा- मुस्कान.' एयरलाइन के इस बर्ताव को देख संदीप अमर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मंत्री जी, विस्तारा इस हौलनाक घटना को कवर करने की कोशिश कर रहा है. कोई स्पष्टीकरण नहीं, कोई माफी नहीं. एयर क्रू हंस रहा था. विस्तारा पर कार्रवाई की जरूरत है.' उन्होंने कहा, 'कोई स्पष्टीकरण नहीं. मैंने पूछा कि चालक दल के साथ क्या हुआ. वे हंस रहे थे या घटना को हंसी में उड़ाने की कोशिश कर रहे थे.' खैर, यह निश्चित रूप से एक बहुत ही गंभीर स्थिति है, जिसने चेन्नई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट यूके 836 के यात्रियों को बेहद हैरान और डरा हुआ छोड़ दिया. हमें उम्मीद है कि यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'

HIGHLIGHTS

  • भारी टर्ब्यूलेंस के कारण विस्तारा की यूके 836 फ्लाइट पहली बार लैंडिंग से चूकी
  • फ्लाइट क्रू की संतोषजनक जवाब देने के बजाय मामले को हंसी में उड़ाने की कोशिश
vistara Turbulence Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया विस्तारा Chennai Delhi Flight Misses Landing Crew Negligence Passengers Safety चेन्नई दिल्ली फ्लाइट लैंडिंग से चूकी भारी टर्ब्यूलेंस यात्री सुरक्षा
Advertisment
Advertisment